न्यूज़लाइवनाउ – मूंछों वाली इराक की राजकुमारी जहरा खानम तदज एस सल्टानेह पर 145 लोगों का दिल आ गया था. हालांकि, उसने सभी को रिजेक्ट कर दिया. इसकी वजह से 13 लोगों ने आत्महत्या कर ली.
Princess Zahra Khanom: दुनिया में ऐसी कई महिलाएं हुईं हैं, जिनके प्यार में लोगों ने अपनी जान दे दी. हालांकि, आज हम आपको इराक की एक मूंछों वाली राजकुमारी के बारे में बताएंगे, जिसकी वजह से कई लोग मरे. जहरा खानम तदज एस सल्टानेह इराक के कजर की सबसे पढ़ी लिखी राजकुमारी मानी जाती थी. वो एक मशहूर राजकुमारी थी.
2 बेटे और 2 बेटियों को जन्म दिया
जहरा खानम करोड़ों-अरबों की मालकिन थी. वो दिखने में ज्यादा आर्किषत नहीं थी. इसके बावजूद कई लोग उसको दिल से चाहते थे. इराक की राजकुमारी ने अपने पसंद के लड़के से शादी की थी, जिसके बाद उसने 2 बेटे और 2 बेटियों को जन्म दिया.
जहरा खानम ने जिस लड़के से शादी की थी, उनका नाम राजा नासिर अली दीन शाह काजर था. 47 साल के राज के बाद ईरान के बादशाह नासिर ने 84 शादियां रचाई और इन्हीं में से एक जहरा खानम भी थी. जहरा खानम के पति नासिर एक वक्त के सबसे शक्तिशाली पुरुष बताए जाते थे. काजर के राज्य के दौरान उनका राज्य चौथा शक्तिशाली राज्य के रूप में बताया जाता था. जहरा खानम को उस दौर की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शुमार किया जाता था. जहरा खानम को कई कलाओं का शौक था.
ये भी पढ़े: बस्ती में 3 की मौत हुई, ट्रेन की चपेट में आने से, ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा
जहरा खानम को चित्रकारी के अलावा लिखने का भी काफी शौक था और वो इसमें माहिर भी थी. उन्होंने महिलाओं के अधिकार के लिए भी काफी काम किया और हिजाब छोड़कर पश्चिमी कपड़े पहनने की तरफ आगे बढ़ी.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।