न्यूज़लाइवनाउ – तेलुगू स्टार महेश बाबू की फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी हर फिल्म रिलीज होते ही थिएटर पर छा जाती है. महेश बाबू की आज सिनेमाघरों में फिल्म गुंटूर कारम रिलीज हो गई है.
Guntur Kaaram Twitter Review: महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लोगों के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में महेश बाबू के साथ श्रीलीला, रम्या कृष्णन मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, प्रकाश राज और ब्रह्मानंदम ने अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई है. फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.
2 साल के ब्रेक के बाद कदम रखा
महेश बाबू ने गुंटर कारम से एक्टिंग की दुनिया में 2 साल के ब्रेक के बाद कदम रखा है. महेश बाबू के कमबैक का फैंस ने जोरदार स्वागत किया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही उसके कलेक्शन के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है. फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है जिसका असर कलेक्शन पर जरुर पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि फैंस तारीफ में क्या लिख रहे हैं.
ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर और चंडीगढ़ में भूकंप के झटके, इसकी तीव्रता यहां 6.0 मापी गई है
एक यूजर ने लिखा- सुपर्ब फिल्म, महेश बाबू फुल फ्लो में हैं.. वहीं दूसरे ने लिखा- पहला हाफ खत्म हो गया है और महेश बाबू को इतनी एनर्जी में देखकर मेरी टिकट का पैसा वसूल गया है.
दूसरे ने लिखा- गुंटूर कारम महेश बाबू का वन मैन शो है. पूरी फिल्म को अपने कंधों पर उठाया है. एक ने लिखा- ब्लॉकबस्टर.
महेश बाबू की गुंटूर कारम से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन 50 करोड़ की कमाई कर सकती है. ये अर्ली ट्रेंड के मुताबिक है. ये नंबर अभी बढ़ भी सकते हैं.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।