(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): केंद्रीय गृहमंत्रालय ने केरल के पांच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नेताओं को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने की शनिवार को घोषणा की है। PFI से केरल के RSS नेताओं की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार, NIA के छापेमारी के दौरान केरल PFI सदस्य मोहम्मद बशीर के घर से एक सूची मिली, जिसमें कथित तौर पर PFI के रडार पर RSS के पांच नेताओं के नाम थे। गिरफ्तार किए गए कुछ PFI नेताओं से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि उनके निशाने पर कई RSS नेता थे।
PFI पर केंद्र सरकार ने अगले 5 सालों के लिए बैन लगा दिया है। पिछले दिनों देशभर में PFI के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की थी और करीब 100 से अधिक लोगों को उसकी कई गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, PFI के कुछ संस्थापक सदस्य स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के नेता हैं और PFI के जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) से भी संबंध हैं। JMB और SIMI दोनों ही प्रतिबंधित संगठन हैं।
सूत्रों के अनुसार, RSS नेताओं को सुरक्षा देने वाले कुल 11 कर्मी शिफ्ट में काम करेंगे। इन नेताओं को सुरक्षा देने का फैसला NIA और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) रिपोर्टों के आधार पर लिया गया है। RSS नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों के कमांडो तैनात किए जाएंगे।