फिलीपींस के मिंडानाओ में भूकंप के जोरदार झटके, 6.9 की तीव्रता से हिली धरती

(न्यूज़लाइवनाउ-Philippines) फिलीपींस के मिंडानाओ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. . भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई.

फिलीपींस के मिंडानाओ में शुक्रवार (17 नवम्बर) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, मिंडानाओ में आये भूकंप की तीव्रता 6.9 थी. भूकंप का केंद्र धरती की सतह से10 किमी (6.2 मील) की गहराई में था. अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान होने की खबर नहीं है.

ये भी पढ़े: सेमीफाइनल में कीवी टीम को 70 रनों से हराया भारत ने, पहुंची फाइनल्स में

जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी की कोई आशंका नहीं है। फिलीपींस की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने एक बुलेटिन में कहा, अपतटीय भूकंप से नुकसान और झटकों की आशंका हो सकती है। इसमें कहा गया है कि दक्षिणी फिलीपींस के सारंगानी और दक्षिण कोटाबेटो प्रांतों में तीव्रता 8 महसूस की गई।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

earthquakeMindanaoPhilippinies