Physics में Nobel Prize 2023 की घोषणा, 3 लोगो के नामो की घोषणा

न्यूज़लाइवनाउ – भौतिकी की क्षेत्र में इस साल के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ने इस पुरस्कार के लिए तीन लोगों के नामों की घोषणा की है.

भौतिकी(Physics) में इस साल के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, फिजिक्स में Pierre Agostini, Ferenc Krausz और Anne L’Huillier को ये अवॉर्ड मिला है.

यह भी पढ़ें: आतंकी समेत 3 संदिग्ध गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे आतंकी

यह अवॉर्ड उन प्रायोगिक तरीकों के लिए दिया गया जो पदार्थ में इलेक्ट्रॉन गतिशीलता के अध्ययन के लिए प्रकाश के एटोसेकंड पल्स उत्पन्न करता है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Nobel Prize 2023