(न्यूज़लाइवनाउ-India) आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर सौरभ भारद्वाज की पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के साथ मुकाबला करना देश के साथ विश्वासघात के बराबर है।
आप पार्टी ने भारत-पाक के बीच जारी तनाव के बावजूद क्रिकेट मैच को अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले को कठघरे में खड़ा किया है। शनिवार को केजरीवाल ने सवाल उठाया कि आखिर प्रधानमंत्री को पाकिस्तान से मुकाबले की ज़रूरत क्यों आन पड़ी है? पूरा देश कह रहा है कि यह खेल टाला जाना चाहिए। क्या यह भी अमेरिकी दबाव में किया जा रहा है? प्रधानमंत्री आखिर ट्रंप के आगे कब तक झुकते रहेंगे?
आज फिर केजरीवाल ने एक्स पर सौरभ भारद्वाज की पोस्ट रीशेयर करते हुए कहा – “पाकिस्तान से मैच खेलना राष्ट्र के साथ धोखा है। हर नागरिक इस पर बेहद नाराज़ है।” वहीं, सौरभ भारद्वाज ने लिखा – “शहादत और खेल को साथ-साथ नहीं जोड़ा जा सकता।”
केंद्र को घेरा
इसी बीच, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी तीखा हमला बोलते हुए कहा – “शहीदों के बलिदान से बड़ा क्रिकेट का शौक कब हो गया? जब हमारी बहनों का सुहाग उजड़ा, तब पाकिस्तान से मैच कराने की क्या मजबूरी थी?”
बुराड़ी विधायक संजीव झा ने भी केंद्र को घेरा और कहा – “आप इस मैच का सख्त विरोध करती है। पाकिस्तानी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर घटिया तस्वीरें पोस्ट करते हैं। हमारी बहनों की मांग उजड़ गई और उसका मजाक उड़ाया गया। तस्वीरों में पाकिस्तानी सेना प्रमुख को सिंदूर भरते दिखाया गया। क्या ऐसे मुल्क के साथ हमें खेल संबंध रखना चाहिए?”