ताज होटल की ओर बढ़े पीएम मोदी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री संग करेंगे अहम वार्ता

(न्यूज़लाइवनाउ-India) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 52वें दौरे के तहत बृहस्पतिवार को काशी पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर जगह-जगह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए पीएम का अभिनंदन किया गया। आज भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों के बीच ताज होटल में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन चर्चा होगी।

औपचारिक स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से शहर की ओर रवाना हुए। उनके आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर वाराणसी शहर तक कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। खुफिया एजेंसियां, आईबी, एलआईयू और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं।

प्रधानमंत्री का विशेष विमान पुलिस लाइन पहुंच चुका है, जहां से वे सड़क मार्ग से ताज होटल की ओर प्रस्थान करेंगे। इसी दौरान बड़ागांव थाना क्षेत्र के व्यास बाग इलाके में यातायात रोका गया और मार्ग को पूरी तरह जीरो जोन घोषित किया गया।

वाराणसी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

पीएम मोदी के वाराणसी आगमन से पहले ही पूरा शहर उत्सवमय और उल्लासपूर्ण माहौल में डूबा नजर आया। सुबह से ही पुलिस लाइन चौराहे, मिंट हाउस, नदेसर और आसपास के रास्तों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ आई। हर जगह भगवा रंग का नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी और उनके साथ आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत को लेकर जनता में खासा उत्साह देखा गया।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

PM ModiVaranasi