‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पीएम मोदी का सम्मान, पहलगाम हमले के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

(न्यूज़लाइवनाउ-India) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एनडीए संसदीय समूह की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया और हाल ही में निर्वाचित सदस्यों का अभिनंदन किया गया।

बैठक में पहलगाम हमले के पीड़ितों की याद में मौन रखा गया और भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भेजे गए प्रतिनिधिमंडल पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर नए सांसदों का परिचय कराया गया, जिनमें उज्ज्वल निकम, सी. सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला जैसे प्रमुख नाम शामिल रहे।

पीएम मोदी का अभिनंदन किया

भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की इस अहम सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ मंत्री उपस्थित रहे।

सांसदों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर पीएम मोदी का अभिनंदन किया। इस दौरान पारित प्रस्ताव में सेना के अदम्य साहस और राष्ट्र की रक्षा में उनके योगदान की सराहना की गई। बैठक के समापन पर ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष गूंजे।

Breaking newsNDA MeetingPahalgam terror attackPM Modi