कांग्रेस पर PM मोदी का तंज, कांग्रेस की बर्बादी पर रिसर्च तय

PM मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। PM विपक्ष की एकता से लेकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा। अपने 85 मिनट के भाषण में उन्होंने राहुल गांधी के अडाणी पर पूछे किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): PM मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। PM विपक्ष की एकता से लेकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा। अपने 85 मिनट के भाषण में उन्होंने राहुल गांधी के अडाणी पर पूछे किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

राहुल गांधी ने मोदी के भाषण के बाद कहा कि PM ने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उनके बयान से समझ आ गया है कि वे अडाणी को बचा रहे हैं। इसके पीछे कई सारे कारण हैं। मैं संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन इससे सच्चाई उजागर हो रही है। लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 45 मिनट तक भाषण दिया था। उन्होंने अडाणी ग्रुप को लेकर कुछ दावे किए थे। इसके बाद अडाणी और प्रधानमंत्री मोदी के रिश्ते को लेकर सात सवाल किए थे।

PM मोदी के संसद में दिए भाषण के कुछ अंश।

  • PM मोदी ने कहा कि जो लोग कश्मीर घूमकर आए हैं, उन्हें हकीकत पता है। मैं भी श्रीनगर के लाल चौक गया था। वहां आतंकवादियों ने पोस्टर लगा दिए थे। मैंने कहा था कि मैं बिना सुरक्षा के लालचौक जाऊंगा. 26 जनवरी को ठीक 11 बजे लालचौक आऊंगा। आज लोग कश्मीर में बिना चिंता किए घूम सकते हैं। आज कश्मीर में हर घर तिरंगा लगे हैं। वहां शांति हमारी सरकार की वजह से हुई है। कभी तिरंगा से डरने वाले लोग अब तिरंगा फहरा रहे हैं।
  • PM मोदी ने कहा कि जो लोग पहले इधर बैठते थे, अब उधर बैठे हैं. वह अपने तौर तरीकों पर जरा गौर करें। ये लोग विपक्ष में जाने के बाद भी फेल हो गए। अब निराशा में डूबे लोगों को आत्मचिंतन करना चाहिए।
  • PM मोदी ने कहा कि भारत में आज वैश्विक स्तर के हाइवे बन रहे हैं। पहले रेलवे की पहचान धक्का मुक्की और लेटलतीफी थी। आज रेलवे की शक्ल सूरत बदल गई है। देश आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है. रेलवे और एयरपोर्ट्स का कायाकल्प हो रहा है। देश को आगे बढ़ाना है तो आधुनिकता की पटरी में ले जाना होगा। हमने 9 सालों में देश को 70 एयरपोर्ट दिए हैं।
  • PM मोदी ने कहा कि जो दवाई बाहर 100 रुपए में मिलती हैं, वह जनऔषधि स्टोर पर 10 रुपए में मिल जाती है। जनऔषधि केंद्र से मध्यम वर्ग परिवारों का पैसा बचा है। जनऔषधि स्टोर आज देश में आकर्षण का केंद्र हैं। हमारी सरकार ने मध्यम वर्ग की ईमानदारी को पहचाना। समय की मांग है कि अब हम समय नहीं गवां सकते।
  • PM मोदी ने कहा कि हमें माताओं-बहनों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। हमारी माताएं बहनें दूर दूर तक पानी लेने जाती थीं। उनका जीवन आसान करने के लिए सरकार ने उनको सैनेट्री पैड्स दिए। विपक्ष ने शौचालयों के लिए हमारा मजाक उड़ाया, लेकिन आज महिलाओं को शौच के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
  • PM मोदी ने 140 करोड़ देशवासी को अपना सुरक्षा कवच बताया। दशकों तक देश के पिछड़ों और आदिवासियों को ऐसे ही छोड़ दिया गया था, 2014 के बाद गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ इन्हीं लोगों को सबसे ज्यादा मिला। पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी बस्तियों में आज नल से जल पहुंच रहा है। उनके घरों में बिजली पहुंच रही है।
  • PM मोदी ने कहा कि जिन लोगों में अंहकार है, वह गलतफहमी में हैं। इनको लगता है कि मोदी को बुरा भला कहकर रास्ता निकल जाएगा। लेकिन मोदी पर भरोसा अखबार की सुर्खियों से नहीं हुआ है। मैंने जीवन खपा दिया, पल-पल खपा दिया। पीएम मोदी के इस बयान के बाद सदन में जमकर मोदी-मोदी के नारे लगे।
  • PM मोदी ने कहा कि 2014 से ये लगातार सरकार को कोस रहे हैं कि भारत कमजोर हो रहा है, भारत का दुनिया में कोई वजूद नहीं, लेकिन अब कह रहे हैं कि भारत इतना मजबूत हो रहा है कि दूसरे दुनिया के फैसले करवा रहा है। पहले यह तय करो कि भारत कमजोर हुआ या मजबूत।
  • PM मोदी ने कहा- UPA के 10 साल में सबसे ज्यादा घोटाले हुए। इनकी निराशा का कारण यही है कि देश का सामर्थ्य खुलकर सामने आ रहा है। 2004 से 2014 तक UPA ने हर मौके को मुसीबत में बदल दिया। जब टेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन का युग बढ़ रहा था, उसी समय ये 2G में फंसे रहे। सिविल न्यूक्लियर डील की चर्चा के दौरान ये कैश फॉर वोट में फंसे रहे।
  • 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए। तब CWG घोटाले में देश दुनिया में बदनाम हो गया। सदी के दूसरे दशक में भारत की चर्चा ब्लैकआउट के लिए हुई, तब कोयला घोटाला चर्चा में आ गया। 2008 के आतंकी हमले को कोई भूल नहीं सकता है। 10 साल तक देश आतंकवाद से जूझता रहा। जब HAL सामर्थ्य का अवसर था, तब सत्ता चलाने वाले लोगों के नाम हेलिकॉप्टर घोटाले में आ गए।
  • मोदी ने कहा- लोकतंत्र में आलोचना का बहुत महत्व है। भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। आलोचना लोकतंत्र की मजबूती के लिए है, लेकिन लोगों ने आलोचना के मौके गंवा दिए। हर जगह आरोप, गालीगलौज। चुनाव हार जाओ तो EVM खराब कहकर चुनाव आयोग को गाली, फैसला पक्ष में नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट को गाली दे दो।
  • अगर भ्रष्टाचार की जांच हो रही है तो जांच एजेंसियों को गाली दो। अगर सेना पराक्रम करे, शौर्य दिखाए और देश का जन-जन भरोसा करे तो सेना को गाली दो, उस पर आरोप लगाओ। कभी आर्थिक प्रगति की खबरें आएं, चर्चा हो, तो RBI को गाली दो।
  • बीते वर्षों में हार्वर्ड में स्टडी हुई है। उसका टॉपिक था- द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी। मुझे भरोसा है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड ही नहीं, बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी में अध्ययन होना ही है। इस प्रकार के लोगों के लिए दुष्यंत कुमार ने बढ़िया बात कही है- तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं।
#DelhiMODIpolitics
Comments (0)
Add Comment