(न्यूज़लाइवनाउ-UP) फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने बीपीटीपी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक शूटर को पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। फिलहाल दूसरा हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश में विशेष टीम काम कर रही है।
पूरा घटनाक्रम
गुरुग्राम के वजीराबाद गांव स्थित एल्विश यादव के घर पर कुछ दिन पहले बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। हमलावरों ने करीब 24 राउंड गोलियां दागीं। उस समय घर की देखरेख करने वाला शख्स डर के मारे अंदर भाग गया और तुरंत एल्विश यादव के पिता मास्टर राम अवतार को सूचना दी।
राम अवतार के अनुसार, हमलावर गोलियां बरसाकर मौके से भाग निकले। उस समय एल्विश खुद घर पर मौजूद नहीं थे। तीन हमलावरों में से एक बाइक से थोड़ी दूरी पहले ही उतर गया था जबकि बाकी दो ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।
पुलिस जांच
सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए। घर की दीवारों पर गोलियों के स्पष्ट निशान पाए गए। वहीं, हमलावरों की हरकतें घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गईं। पुलिस फुटेज की डीवीआर अपने साथ जांच के लिए ले गई।
घटना के बाद एहतियातन एल्विश यादव के घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बता दें कि बिग बॉस में आने के बाद एल्विश यादव ने खास पहचान बनाई थी, लेकिन उनका विवादों से जुड़ा पुराना इतिहास भी रहा है।