पुलिस ने छापेमारी कर गन्ने के खेत से अवैध हथियार और उपकरण किए बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के ग्राम इशापुर मोड़ के निकट गन्ने के खेत में अवैध हथियार बन रहे थे। इस पर संज्ञान लेते हुए किठौर पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से भारी तादाद में अवैध बने व अधबने हथियार बरामद करने के दौरान हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): मेरठ के ग्राम इशापुर मोड़ के निकट गन्ने के खेत में अवैध हथियार बन रहे थे। इस पर संज्ञान लेते हुए किठौर पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से भारी तादाद में अवैध बने व अधबने हथियार बरामद करने के दौरान हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया। किठौर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम इशापुर स्थित एक गन्ने के खेत में अवैध हथियार बनाया जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की। पुलिस को मौके से भारी तादाद में अवैध हथियार बनाते मिले। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर भारी तादाद में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण सहित कुछ कारतूस भी बरामद करने के बाद दो आरोपियों शकील पुत्र शमीम और भूरे पुत्र फकीरा निवासी ग्राम राधना को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह हथियार बनाकर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को सप्लाई कर रहे थे। आरोपियों का कहना है कि निकाय चुनाव में हथियारों की बड़ी खपत हो रही थी। वह जिलेभर में हथियारों की सप्लाई दे रहे थे।

किठौर थाना पुलिस ने आरोपियों से हथियार सप्लाई करने वालों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि निकाय चुनाव में खून खराबे के लिए प्रत्याशियों ने आरोपियों से भारी तादाद में हथियार खरीदे हैं। जल्द ऐसे प्रत्याशियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

#UttarPradeshcrimepolice