(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। विपक्ष के नेता इस एनकाउंटर पर सवाल उठाने लगे हैं। सबसे पहले सवाल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह एनकाउंटर जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। वहीं अब मायावती ने कहा है कि लोगों को लगता है कि यह विकास दुबे वाला कांड दोहराया गया है।
मायावती ने ट्वीट कर कही ये बात
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है।”
अखिलेश ने एनकाउंटर को बताया फेक
वहीं इससे पहले सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस एनकाउंटर पर उठाते हुए कहा कि सरकार झूठे एनकाउंटर करके मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।”
असद के एनकाउंटर पर बौखलाए ओवैसी
AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अब माफिया अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर नाराजगी व्यक्त की है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर एनकाउंटर कर रही है। कोर्ट और जज किस लिए हैं। अगर यही करना है तो अदालतों को बंद कर दो। उन्होंने आगे तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या भाजपा वाले जुनैद और नासिर के हत्यारों को भी गोली मारेंगे, नहीं क्योंकि ये मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया कि संविधान का एनकाउंटर करने की कोशिश की जा रही है।
गिरिराज सिंह की नीतीश कुमार को नसीहत
इस एनकाउंटर के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ से कुछ सीखना चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा, “उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार किसी के साथ गलत नहीं करते हैं। वहां सभी को एक समान माना जाता है।” उन्होंने कहा कि यूपी में लाउडस्पीकर पर रोक लगी तो सभी के लिए लगी, न की किसी एक धर्म के लोगों के लिए। गिरिराज सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अपराधी या तो अपराध छोडो या फिर राज्य को छोडो। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए। यूपी की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है तो वहीं बिहार की जनता खुद को असुरक्षित महसूस करती है। कानून व्यवस्था पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए।”
उमेश पाल हत्याकांड को असद ने किया था लीड
बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को असद ही लीड कर रहा था। पुलिस उसे पिछले डेढ़ महीने से खोज रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देते हुए फरार था। आज आख़िरकार पुलिस को उसके झांसी में होने की भनक लगी और STF की टीम ने उसका एनकाउंटर कर दिया। जानकारी के मुताबिक मारे गए असद और गुलाम के पास से पुलिस को विदेशी अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं।