(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बिहार में पिछले 30 साल से लोग सिर्फ चार मुद्दों पर वोट करते जा रहे हैं, जिसे अब बदलने की जरूरत है। उन्होंने मीडिया से बात की. यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “आज RJD, JDU के नेता जो बिहार के गरीब लोगों को लूट कर अपना काम चला रहे हैं, अपना बर्थडे चार्टर प्लेन में मना रहे हैं, उनसे मीडिया कभी क्यों नहीं पूछती कि आखिर वो इतना पैसा कहां से ला रहे हैं। किसी में दम तो हमको पकड़ के दिखा दे. प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारे हर काम के लिए चेक से पैसा लिया-दिया जा रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आप वर्षों से अलग-आलग पार्टियों को वोट दे रहे हैं। इससे आपको हासिल क्या हो रहा है? आपको आश्वासन और छलावे के अलावा कुछ मिलेगा भी नहीं। अगर आप आने वाले समय में अपनी भागीदारी चाहते हैं तो जन सुराज अभियान में भागीदार बनिए। मैं आपको आश्वस्त करने आया हूं कि जमीन से जुड़े हर अच्छे आदमी को मौका दिया जाएगा।
इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने पूछ था क्या कभी तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार से सवाल किया गया है कि बिहार में वो किन लोगों से पैसा लेकर अपनी इतनी बड़ी पार्टी चला रहे हैं. तेजस्वी यादव बताएं कि वो अपना बर्थडे चार्टर प्लेन में मनाते हैं, उसका पैसा कहां से आता है?