(न्यूज़लाइवनाउ-USA) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जबसे टैरिफ अटैक किया है तबसे iPhone के हाल बेहाल और साथ ही शेयर्स में 16% गिरावट देखने को मिली।
शेयर्स में 16% गिरावट
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जबसे टैरिफ अटैक किया है तबसे iPhone के हाल बेहाल और साथ ही शेयर्स में 16% गिरावट देखने को मिली। टैरिफ अटैक के बाद अब चीन का अमेरिका में iPhone और भी महंगा हो जाएगा।
ये भी पढ़े: कनाडा में हुई 1 भारतीय की हत्या, चाकू से किया हमला
वही दूसरी और भारत iPhone सप्लाई के मांमले में आगे बढ़ रहा है।भारत में iPhone सप्लाई में टैरिफ चीन के मुकाबले कम है जिसके चलते अमेरिका के लिए भारत से iPhone लेना चीन से ज्यादा सस्ता पड़ेगा। पर अमेरिका के पास भारत के अलावा और भी अन्य देश है जहा उसे एप्पल प्रोडक्ट iPhone सस्ते में मिल सकते है जैसे UAE और सऊदी और ब्राजील।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।