न्यूज़लाइवनाउ – लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आरएलजेपी चीफ पशुपति पारस ने मंगलवार को इस्तीफा देने के ऐलान किया था.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एनडीए से सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनने के बाद आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंपा जाए.
ये भी पढ़े: बीजेपी ने राहुल गाँधी को दी चुनौती, ‘दूसरे मजहबों के बारे में बोलकर दिखाएं’
पशुपति पारस फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज का मंत्रालय संभाल रहे थे. अब ये जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को दे दी गई है. राष्ट्रपति के सचिव की प्रेस रिलीज में कहा गया कि प्रधानमंत्री की सलाह के मुताबिक भारत की राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 75 के खण्ड (2) के तहत केंद्रीय मंत्रिपरिषद से पशुपति कुमार पारस का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।