चित्तरंजन पार्क के दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मां जगतजननी की की आराधना

(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) दिल्ली के सीआर पार्क दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालीबाड़ी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे सीआर पार्क दुर्गा पूजा सहकारी समिति द्वारा काली मंदिर परिसर में बनाए गए दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे और मां दुर्गा की पूजा कर आरती उतारी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष परामर्श जारी किया

पश्चिम बंगाल की तरह राजधानी दिल्ली का यह क्षेत्र भी दुर्गा भक्ति से सराबोर है। मंगलवार को पीएम मोदी ने यहां आकर मां के दर्शन किए और विधिवत आरती की। इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी उपस्थित थीं। प्रधानमंत्री की यात्रा और भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष परामर्श जारी किया।

चित्तरंजन पार्क, जिसे “दिल्ली का मिनी बंगाल” भी कहा जाता है, अपनी भव्य दुर्गा पूजा उत्सव के लिए मशहूर है। यहां हर साल विशाल पंडाल, भोजन के स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसे देखने हजारों लोग दिल्ली और आसपास से पहुंचते हैं।

यातायात पुलिस ने नागरिकों को सुझाव दिया है कि वे निर्धारित समय में प्रभावित मार्गों से दूर रहें और भीड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का सहारा लें। आउटर रिंग रोड (पंचशील से ग्रेटर कैलाश), लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जेबी टीटो मार्ग, इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग और सीआर पार्क मेन रोड समेत कई मार्गों पर दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक यातायात प्रतिबंध और रूट डायवर्जन लागू रहेंगे।

delhiDelhi PoliceNavratri 2025PM Modi