(न्यूज़लाइवनाउ-India) मोदी ने कहा कि भारत किसी भी ऐसे प्रयास का समर्थन करता है जो स्थायी और न्यायसंगत शांति स्थापित करने की दिशा में हो।
गाजा संकट को सुलझाने के लिए ट्रंप द्वारा शुरू किए गए शांति प्रयासों की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गाजा में शांति बहाली की दिशा में हुई उल्लेखनीय प्रगति के बीच हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत सकारात्मक और अहम कदम हैं। भारत स्थायी शांति के लिए हर संभव प्रयास का समर्थन करता रहेगा।”
ट्रंप की सख्त चेतावनी के बाद झुका हमास
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में संघर्ष विराम और स्थायी शांति के लिए 20 सूत्रीय प्रस्ताव पेश किया था, जिसे इस्राइल ने मंजूरी दे दी है। वहीं, हमास ने भी बंधकों को रिहा करने और गाजा की सत्ता अन्य फलस्तीनी गुटों को सौंपने पर सहमति जताई है। हालांकि, प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर उसने अभी विचार-विमर्श जारी रखने की बात कही है।
ट्रंप ने हमास को रविवार शाम छह बजे तक का अल्टीमेटम दिया था कि वे प्रस्ताव स्वीकार करें, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उनकी सख्त चेतावनी के बाद हमास ने झुकते हुए 7 अक्तूबर 2023 को बंदी बनाए गए इस्राइली नागरिकों को छोड़ने पर सहमति जताई है।
जानकारी के अनुसार, फिलहाल हमास के पास इस्राइल के 48 बंधक हैं, जिनमें से लगभग 20 की मौत हो चुकी है। 72 घंटों के भीतर सभी जीवित बंधकों की रिहाई की उम्मीद है। इसके बदले इस्राइल ने गाजा में सैन्य कार्रवाई रोकने और वहां से सेना की चरणबद्ध वापसी पर सहमति दी है।
कुल मिलाकर, यह पहल गाजा में लंबे समय से जारी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।