अजान के दौरान राहुल गांधी ने रोका अपना भाषण, केसी वेणुगोपाल ने किया इशारा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी, जिस पर उन्होंने तुरंत अपना भाषण रोक दिया और अन्य लोगों से भी शांत रहने की अपील की।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कर्नाटक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी, जिस पर उन्होंने तुरंत अपना भाषण रोक दिया और अन्य लोगों से भी शांत रहने की अपील की। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जब राहुल गांधी भाषण दे रहे थे तभी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के पास आकर उन्हें अजान के बारे में बताया, जिसके बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया। जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने इस बार अपनी सरकार बनानी है। पिछली बार भी आपने भाजपा की सरकार नहीं बनाई थी लेकिन भाजपा ने विधायकों को खरीदकर और लोकतंत्र को नष्ट करके अपनी सरकार बनाई। राहुल गांधी ने कहा कि बीते तीन सालों में भाजपा ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक के लोग भी भाजपा सरकार को 40 प्रतिशत की सरकार कहते हैं मतलब वह हर काम में जनता से 40 प्रतिशत कमीशन लेते हैं

#rahulgandhipolitics