(न्यूज़लाइवनाउ-Bihar) राहुल गांधी हालही में छात्रों के साथ बिहार में पदयात्रा करते दिखे जो की नौकरी और पलायन के लिए की जा रही है।
‘पलायन रोको नौकरी दो’
राहुल गांधी हालही में छात्रों के साथ बिहार में पदयात्रा करते दिखे जो की नौकरी और पलायन के लिए की जा रही है। उनके इस पदयात्रा का नारा है ‘पलायन रोको नौकरी दो’।
ये भी पढ़े: मुंबई में शूटर्स हुए गिरफ़्तार, 5 से हथियार बरामद
राहुल गांधी के बिहार पहुँचने पे कांग्रेस के नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया गया। पदयात्रा बेगुसराय में एनएसयूआई में की जा रही है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के संग अन्य लोगों सफ़ेद टी-शर्ट पहनते हुए नजर आए।
इस बार कांग्रेस जोरों शोरों से चुनाव के लिए तैयारी कर रही यही। राहुल गाँधी के इस पदयात्रा के अगुवाई कन्हैया कुमार कर रहे है।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।