अमरीका राष्ट्रपति चुनाव के सर्वे में खुलासा, आधे से अधिक रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में

2024 के अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी का करीब 54 फीसदी रिपब्लिकन मतदाताओं ने समर्थन किया है जो कि फ्लोरिडा प्रांत के गवर्नर रॉन डीसांटिस का समर्थन करने वाले लोगों की दोगुनी संख्या से भी अधिक है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): 2024 के अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी का करीब 54 फीसदी रिपब्लिकन मतदाताओं ने समर्थन किया है जो कि फ्लोरिडा प्रांत के गवर्नर रॉन डीसांटिस का समर्थन करने वाले लोगों की दोगुनी संख्या से भी अधिक है। फॉक्स न्यूज के सर्वेक्षण की गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

सर्वेक्षण के मुताबिक 24 फीसदी लोगों ने श्री डीसांटिस का समर्थन किया है। गत फरवरी के बाद से श्री ट्रंप की रेटिंग में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि श्री डीसांटिस के समर्थन में चार फीसदी की कमी आई है। गत 24-27 मार्च तक आयोजित इस सर्वेक्षण में 1007 लोगों से सवाल किए गए थे।

america