RRTS Project का ‘विज्ञापन बजट 1100 करोड़, जरूरी काम के लिए पैसे नहीं…’

RRTS Project का ‘विज्ञापन बजट 1100 करोड़, जरूरी काम के लिए पैसे नहीं…’

(न्यूज़लाइवनाउ-New Delhi) रैपिड रेल के लिए दिल्ली सरकार के फंड नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज हुई.

रैपिड रेल प्रोजेक्ट के जरिए दिल्ली को उत्तर प्रदेश के मेरठ से जोड़ा जा रहा है. इस रूट में गाजियाबाद जैसा एनसीआर का बड़ा शहर भी शामिल है.

ये भी पढ़े: राम रहीम को मिलने वाली जेल से राहत, 21 दिनों के लिए जेल से आएँगे बाहर

रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से अपने हिस्से का फंड नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज है. अदालत ने कहा है कि आपका 3 साल का विज्ञापन बजट 1100 करोड़ है, पर जरूरी काम के लिए पैसे नहीं हैं.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

#DelhiDelhi govtRRTS ProjectSupreme court