(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिनों पहले उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई और अब हरिद्वार कोर्ट में उनके खिलाफ आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने मानहानि का मामला दर्ज कराया है। इस मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को होगी।
हरिद्वार जिला एवं सत्र न्यायालय में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय शिव सिंह की अदालत ने मामले को स्वीकार कर लिया है। दरअसल राहुल गांधी पर यह केस आरएसएस को आज का कौरव बताने और पुरोहितों के विरुद्ध दिए बयान पर हुआ है। हरिद्वार सीजेएम कोर्ट को दी गई इस याचिका में कहा गया कि नौ जनवरी, 2023 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक जनसभा के दौरान आरएसएस को आधुनिक युग का कौरव बताया था।