Sajini ShindeKa Viral Video हुई OTT पर रिलीज, किस बारे में है फिल्म?

न्यूज़लाइवनाउ – राधिका मदान और निम्रत कौर की फिल्म ‘सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो’ के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए खुशखबरी है. यहां जानिए फिल्म से जुड़ी खास बातें और साथ ही जानिए कि इसे कहां पर देख सकते हैं.

Sajini Shinde Ka Viral Video OTT Release: सस्पेंस और थ्रिल का डबल डोज देती ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.जानिए वो खास बातें जिनकी वजह से ये फिल्म आपके वीकेंड के लिए मस्ट वॉच चॉइस हो सकती है. इसी साल 27 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्म 22 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज से जुड़ी जानकारी और फिल्म के बारे में छोटा सा हिंट भी दिया गया है. कैप्शन में लिखा है, ”एक वायरल वीडियो और कई सवाल. सजिनी शिंदे का कहीं पता नहीं है. जो नजर आ रहा है क्या उससे अलावा भी कुछ है”.

क्या सन्देश देती है ये फिल्म?

सोशल मीडिया के दौर में ज्यादातर लोगों की जिंदगी खुली किताब की तरह है. वो क्या खाते हैं, कहां पार्टी करते हैं और क्या पहनते हैं, सब कुछ ऑनलाइन शेयर करते हैं. लेकिन हर इंसान की जिंदगी में कुछ ऐसे पल जरूर होते हैं, जो अगर ऑनलाइन आ जाएं तो मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. फिल्म इसी बारे में है. दोस्तों के साथ पार्टी कर रही एक स्कूल टीचर सजिनी का वीडियो गलती से वायरल हो जाता है. उसके बाद सजिनी गायब हो जाती है. पूरी फिल्म सजिनी की तलाश के इर्द-गिर्द घूमती है.

ये भी पढ़े: Oscar 2024 से बाहर हुई मलयालम फिल्म ‘2018’, इन फिल्मों ने बनाई ऑस्कर में जगह

एक लड़की जो एक अच्छी टीचर, अच्छी बेटी और अच्छी गर्लफ्रैंड है. अचानक से वीडियो वायरल होने के बाद बॉयफ्रेंड, पिता और समाज उसके चरित्र का सर्टिफिकेट बनाने में लग जाते हैं. फिल्म ऐसे तमाम सवालों पर बात करती है. फिल्म समाज में औरतों की स्थिति पर बात करती है लेकिन कोई जवाब नहीं देती है. सिर्फ सवाल पूछती है. फिल्म के कई सीन ‘फेमिनिजम’ पर सवाल पूछते नजर आते हैं. कई जगह भाषाई स्तर पर हो रहे दुर्व्यवहार पर भी मूवी सवाल करती है.

डायरेक्टर मिखिल मुसले ने फिल्म में थ्रिल बनाए रखने में कामयाबी पाई है. सस्पेंस के साथ हर दूसरे सीन में झकझोर देने वाले सवाल फिल्म की खासियत है. साथ ही, ये फिल्म ये सोचने पर भी मजबूर करती है कि सोशल मीडिया के जमाने में किसी चीज को देखकर आगे फॉरवर्ड करने से पहले क्या खुद से सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए? फिल्म ये भी बताती है कि कैसे मिसइनफॉर्मेशन और झूठी शान का दिखावा किसी की जिंदगी के लिए खिलवाड़ साबित हो सकता है. तो अगर आप इस वीकेंड कुछ अच्छा और मीनिंगफुल देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए बढ़िया चॉइस रहेगी.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Nimrit KaurRADHIKA MADANSajini Shinde Ka Viral VideoSajini Shinde ka Viral Video Review