न्यूज़लाइवनाउ – OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन की आखिरकार ओपनआई में वापसी हो गई है. कंपनी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दे दी है.
ओपनआई और चैट जीपीटी के सीईओ सैम ऑल्टमैन को कंपनी से निकालने का मामला खत्म होता नजर आ रहा है. कई दिनों से सुर्खियों में छाए सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने फिर से सीईओ के तौर पर वापस बुला लिया है. कंपनी ने एक्स पर लिखा है कि “हम सैम ऑल्टमैन के सीईओ के रूप में ओपनएआई में लौटने के लिए सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं. ब्रेट टेलर (अध्यक्ष), लैरी समर्स और एडम डी’ एंजेलो के साथ नए इनीशियल बोर्ड में उनकी वापसी होगी.
ओपनआई ने ये भी लिखा है कि हम बाकी डिटेल्स जानने के लिए सहयोग कर रहे हैं. इसके माध्यम से आपके धैर्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ! दरअसल ओपनआई के 500 से भी ज्यादा एंप्लाइज ने कंपनी को धमकी दी थी कि अगर कंपनी के सभी बोर्ड मेंबर्स इस्तीफा नहीं देंगे तो वो सब रिजाइन कर देंगे. कंपनी के कर्मचारियों ने एक लेटर में कहा था कि वो सभी अपने पूर्व बॉस सैम ऑल्टमैन को माइक्रोसॉफ्ट में नए डिवीजन में जॉइन कर लेंगे.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।