सरकार को 10,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद, भारत की Bharti Airtel की सब्सिडियरी Bharti Hexacom का IPO जल्द आ सकता है

(न्यूज़लाइवनाउ-India) भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel की सब्सिडियरी Bharti Hexacom का आईपीओ जल्द आ सकता है. CNBC-TV18 की खबर के मुताबिक इस Bharti Hexacom IPO की लिस्टिंग साल 2024 के शुरुआत में संभव है.

करीब 11 साल के लंबे अंतराल के बाद भारती ग्रुप का आईपीओ आ सकता है. भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम के इश्यू को लेकर बड़ी खबर आई है.ध्यान देने वाली बात ये है कि Bharti Group का पिछले 10 सालों में ये पहला आईपीओ आने वाला है. इससे पहले भारती इंफ्राटेल का आईपीओ साल 2012 में आया था.

भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम में भारती एयरटेल की 70 फीसदी की हिस्सेदारी है. वहीं 30 फीसदी हिस्सा टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) के पास है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए अपना 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर सरकार 10,000 करोड़ रुपये प्राप्त कर सकती है. वहीं कंपनी को उम्मीद है कि उसे कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन मिलेगा. भारती हेक्साकॉम नॉर्थ ईस्ट और राजस्थान सर्किल में मुख्य रूप से अपनी टेलीकॉम सेवाएं प्रदान कर रही है. कंपनी के भविष्य की प्लानिंग की बात करें तो यह देश के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में 5जी सेवाएं जल्द से जल्द शुरू करने पर काम कर रही है.

कुछ अहम् जानकारी कंपनी द्वारा

CNBC-TV18 से इस आईपीओ के बारे में बात करते हुए भारती एयरटेल ने कहा है कि वह आईपीओ और अन्य ऑप्शन्स के जरिए फंड जुटाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में कंपनी कोई भी फैसला नियमों के तहत ही लेगी और उसकी जानकारी जल्द ही सार्वजनिक करेगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिए सरकार को अपनी पूरी 30 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने की पेशकश कर सकती है. वहीं भारती एयरटेल अपनी 70 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास ही रखेगी.

ये भी पढ़े: Sam Altman की हुई वापसी OpenAI में, कंपनी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

ET की खबर के मुताबिक भारती एयरटेल ने अपने आईपीओ की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कई इन्वेस्टमेंट बैंकों जैसे एसबीआई कैप्स, IIFL, ICICI Securities, एक्सिस कैपिटल आदि से संपर्क किया है. ऐसे में आईपीओ की लिस्टिंग साल 2024 की शुरुआत में हो सकती है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Bharti AirtelBharti HexacomBharti Hexacom IPOICICI SecuritiesIPOtelecom sectorTelecommunications Consultants India Ltd