‘SCO सम्‍मेलन’ में शिरकत करने रूस पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज

नई दिल्‍ली: शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस के सोची पहुंच गईं। एससीओ शिखर सम्मेलन 30 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलेगा।


शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री स्वराज स्‍वराज की कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। सुषमा स्वराज आज द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगी। सुषमा रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव की ओर से आयोजित भोज में भी शामिल होंगी।

सुषमा का एक दिसंबर को शिष्टमंडल के प्रमुखों के साथ सीमित लोगों के लिये निर्धारित बैठक में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है और इसके बाद प्रारंभिक सत्र का आयोजन होगा। सुषमा दो दिसंबर को सोची से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

गौरतलब है कि कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में जून में हुए शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया था।

Comments (0)
Add Comment