सुरक्षा बलों ने पुंछ में आतंकियों के ठिकाने का परदाफ़ाश , IED और विस्फोटक बरामद

पुंछ में सुरक्षाबलों ने बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने मेंढर के पास लोअर कसबलारी गांव के बाहरी छोर पर बने एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के साथ सटे जिला पुंछ में एक आतंकी ठिकाने से आईईडी व अन्य विस्फोटक बरामद कर उन्हें नष्ट कर दिया।अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने मेंढर के कास्बलारी के निचले इलाके में तलाश अभियान शुरू किया। सूत्रों ने कहा, “खोजी श्वान के साथ संयुक्त टीम द्वारा की गई तलाशी के दौरान संदिग्ध आईईडी और अन्य विस्फोटक सामग्री का पता चला, जिसे बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।” सर्च ऑपरेशन के दौरान इस ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ।

पुलिस ने कहा कि मई में, पुलिस ने जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में खारी तहसील के वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया। रामबन पुलिस के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (बनिहाल) ने बुर्जल्ला वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया और संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली गई। पुलिस ने कहा कि पुलिस ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और मौके से गोला-बारूद सहित अन्य चीजें बरामद की गई।

J&Kpoliceterrorism