मेरठ में सनसनीखेज वारदात, दोस्त की सीने में उतारीं 3 गोलियां

(न्यूज़लाइवनाउ-UP) मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नरहाड़ा गांव में ट्यूबवेल के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह लिसाड़ी गेट थाना इलाके का रहने वाला आदिल था। घटना के अगले दिन ही गोली मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मुस्कान नीला ड्रम कांड के बाद मेरठ से फिर से खौफनाक आपराधिक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही साथी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। उसने आदिल के सीने पर एक के बाद एक तीन गोलियां दागीं। इस कत्ल की वजह अब तक साफ नहीं हुई है, मगर यह पहला ऐसा मामला है जिसमें हत्या का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

दोस्त की बेरहमी से हत्या

आरोपी ने महज कुछ ही सेकेंड के अंतराल में अपने मित्र पर तीन फायर कर दिए। 11 सेकेंड का यह वीडियो मेरठ की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पहले तो लोगों को लगा कि यह किसी फिल्म की शूटिंग का दृश्य है, लेकिन थोड़ी देर में असलियत सामने आई कि यह असली कत्ल है।

एक युवक गोली चला रहा था, जबकि दूसरा इस पूरी वारदात को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था। वीडियो में साफ दिखा कि रिकॉर्डिंग करने वाले की इशारे पर पिस्टल पकड़े शख्स ने जमीन पर गिरे आदिल के सीने में तीन गोलियां उतार दीं। वारदात के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने यह कत्ल महज दहशत फैलाने और इलाके में अपना दबदबा कायम करने के लिए किया।

बुधवार को मेरठ में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लाशें मिलीं, जिससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई। इनमें से लोहिया नगर थाना इलाके के नरहाड़ा में मिले शव की पहचान आदिल के रूप में हुई। गुरुवार को उसका गोली मारने का वीडियो वायरल हो गया, जिसने पूरे शहर को दहला दिया।

6 लोगों पर मुकदमा

आदिल के परिवार ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ लोहिया नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल यह जांच का विषय है कि आदिल को पहले बेहोश किया गया और फिर गोलियां मारी गईं या हत्या के बाद गोलियां चलाकर वीडियो बनाया गया।

मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक अपने साथी को गोली मार रहा है। दोनों आपस में दोस्त थे। हत्या की असली वजह क्या थी, इसकी तहकीकात की जा रही है।

Crime NewsMeerutMurder caseUP Newsup police