(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : शाहरुख खान के फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद गहरा गया है । फिल्म के एक गाने के प्रदर्शन को लेकर लेकर संतों ने जताई नाराजगी । भगवा को लेकर अयोध्या के संत लामबंद हुए । संत समाज ने शाहरुख खान पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया है । हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि हमारी आस्था को ठेस पहुंचाए जा रहा है । बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं । सनातन धर्म की संस्कृति का मजाक उड़ाने में शाहरुख खान की हमेशा भूमिका रही है ।
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने फिल्म के बहिष्कार की अपील की है । उन्होंने विवादित बयान देते हुए जनता से अपील की है, “जहां भी ‘पठान’ फिल्म लगे उस सिनेमाघर को फूंक दो । दुष्टों के साथ जब तक दुष्टता पूर्वक व्यवहार नहीं किया जाएगा तब तक ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगेगी ।”
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ का विरोध आज से नहीं हो रहा है । विवाद तब शुरू हुआ जब फिल्म के टीजर में शाहरुख को ‘भारत में असहिष्णुता फैल रही है’ कहते हुए देखा गया । एक दिन पहेल दीपिका-शाहरुख का बोल्ड गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज होने के बाद फिल्म का विरोध और बढ़ गया ।
‘बेशरम रंग’ में दीपिका-शाहरुख का इंटीमेट डांस
‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ सॉन्ग में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का इंटीमेट डांस दिख रहा है । दीपिका का बोल्ड अंदाज देखकर भी लोग हैरान हैं । यह बात नेटिजंस को पसंद नहीं आई और इसके बाद से उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया । सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ‘बायकॉट पठान’ ट्रेंड हो रहा है । गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका-शाहरुख का हाथ का एक इशारा भी उन्हें पसंद नहीं आया ।
शाहरुख खान की फिल्में
बता दें, पठान अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । फिल्म के जरिए शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर लीड हीरो वापसी करेंगे । इससे पहले उन्होंने, ‘रॉकेट्री’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में कैमियो किया था । शाहरुख आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में बतौर लीड एक्टर दिखे थे । वह अब ‘पठान’ के बाद ‘जवान’ और ‘डंकी’ में भी दिखाई देंगे ।