न्यूज़लाइवनाउ – शाहिद के बयान का इशारा अक्षय कुमार के ऊपर समझा रहा है क्योंकि खिलाड़ी में कुमार में साल में कई फिल्म्स और प्रोजेक्ट में काम करते हैं. हाल ही में एक्टर की मिशन रानीगंज रिलीज़ हुई जिसमें वो मूंछ लगार पंजाबी रोल में नज़र आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर आज इंडस्ट्री के हिट एक्टर्स में से एक हैं. लेकिन एक्टर साल में सिर्फ एक या 2 ही फिल्म या सीरीज़ करना पसंद करते हैं. ऐसा खुद एक्टर का कहना है. दरअसल, हाल ही में पिंकविला से बातचीत के दौरान शाहिद कपूर से सवाल किया गया कि वो साल में बहुत सारी पिक्चर्स क्यों नहीं करते वो इतने सलेक्टिव क्यों हैं?
इस सवाल के जवाब में शाहिद ने कहा, ‘ये बहुत शानदार सवाल है.मैं भी कई बार खुद से ये सवाल करता हूं, लेकिन सबकी मंजिल अलग होती है, सबकी जिंदगी भी अलग होती है. मैं ज्यादा से ज्यादा फिल्में करने की कोशिश कर रहा हूं, पर मैं मूंछे चिपकाके एक्टिंग नहं करता’.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में पहुंची पुरानी जोड़ी, क्या थी Isha और Abhishek की लव स्टोरी?
‘मैं एक बार में एक ही फिल्म करता हूं. ताकी में साल में करीब 2 फिल्म की शूटिंग खत्म कर सकूं. इस साल मेरे दो प्रोजेक्ट आए . लेकिन अगर मैं अपने काम के लिए जुनूनी नहीं हूं तो मैं फिल्म सेट पर भी नहीं जा सकता’.
‘मैं फिल्म के सेट पर ये सोचकर नहीं जा सकता कि पैसे कमाने हैं घर चलना है चलो चलते हैं. अगर किसी दिन ऐसा आया कि काम नहीं आ रहा कि यार काम के लिए काम करना पड़ेगा, हां क्योंकि काम तो करना पड़ेगा अगर लगा कि मौका इतनी आने वाली है तो करेंगे क्योंकि आखिर में आप एक आदमी हैं, आपको जाना होगा और काम करना होगा, आपको अपने परिवार को सपोर्ट करना है, लेकिन साथ ही आपको सलेक्टिव होना होगा और उस पर कायम रहना होगा.’
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।