(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नऊ):मुंबई के सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच शिवसेना के चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल से रोक दिया है |दरअसल, शिवसेना के ‘तीर धनुष’ के प्रतीक का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। चुनाव आयोग ने उद्धव और शिंदे गुट से 10 अक्टूबर को 1 बजेतक अपनी तरफ से पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह से जुड़े तीन-तीन विकल्प देने को कहा है |लेकिन, ठाकरे गुट ने तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए विधायक रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके को मैदान में उतारने का फैसला किया है।