(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि सत्ता और धन मिलने के बाद कुछ लोग उन समाज और लोगों को ही भूल जाते हैं और पीछे मुडक़र नहीं देखते। , जिनकी वजह से आगे बढ़े हैं। पायलट ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके इस बयान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ विवाद से जोडक़र देखा जा रहा है। उन्होंने अपनी जड़ों को न भूलने की नसीहत दी। पायलट कहते रहे हैं कि 2018 में उनकी मेहनत की वजह से कांग्रेस को जीत मिली, लेकिन सत्ता में हक नहीं मिलने की वजह से वह लगातार नाराज चल रहे हैं। पायलट ने कहा कि जितना भी हम जीवन में आगे बढ़ें। पढ़ें-लिखें, आर्थिक विकास हो, सोच में बदलाव हो। सोच में बदलाव हो, लेकिन याद रखना वह वृक्ष बड़ा होता है, जिसकी जड़ें मजबूत होती हैं।
पायलट ने आगे कहा अकसर देखा है कि जो धन और सत्ता प्राप्त कर लेता है वह पीछे मुडक़र देखता नहीं है। पायलट ने कहा कि कुछ ऐसे लोग जो भूल जाते हैं।यदि हम लोग अपने इतिहास को भूल जाएं। अगर हम लोग अपने इतिहास को भूल जाएं। अपने परिवार-समाज को भूल जाएं। जहां से निकलकर आए हैं उनकी अवमानना करें, उनको मान-सम्मान न दें। जब उनको देश में, प्रदेश में, समाज में बड़े बन जाते हैं तो अकसर होता है, यह इनसान की प्रवृत्ति है, कि वह पीछे मुडक़र देखना भूल जाता है। इसलिए हम कौन हैं, कहां से निकलकर आए हैं, किन लोगों ने हमको बचपन में हमको मूल्य दिए, ताकत दी, आशीर्वाद दिया, जिसकी बदौलत हम पढ़े लिखे, पदों पर आए, बिजनेस किया, नाम कमाया, लेकिन हमेशा अपनी जड़ों को याद रखना चाहिए।