राजा रघुवंशी की मौत पर सोनम में नहीं दिखा पछतावा, पुलिस को भटकाने की कोशिश

(न्यूज़लाइवनाउ-Meghalaya) मेघालय पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई सोनम रघुवंशी से पूछताछ जारी है। सूत्रों का कहना है कि सोनम के व्यवहार में अपने पति की मौत को लेकर कोई पछतावे के संकेत नहीं मिले हैं।

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी फिलहाल पुलिस रिमांड में है। सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में सोनम ने मेघालय पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की थी। हत्या के बाद उसने राजा रघुवंशी के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट भी किया, जिससे पुलिस को उस पर शक न हो और मामला सामान्य लगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक की पूछताछ में यह प्रतीत होता है कि सोनम को अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर किसी तरह का पछतावा नहीं है। मेघालय पुलिस सिर्फ प्रेम-प्रसंग के पहलू पर ही नहीं, बल्कि अन्य संभावित कारणों की भी गहराई से जांच कर रही है, ताकि पूरे मामले में कोई भी कड़ी छूट न जाए।

सोनम और राज के आमने-सामने बैठकर हो सकती है पूछताछ

मेघालय पुलिस इस मामले में राजा रघुवंशी के परिजनों और सोनम के बयान दर्ज करने की तैयारी में है। पुलिस रिमांड मिलने के बाद सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी। विशेष रूप से सोनम और राज कुशवाहा के बयानों का विश्लेषण करने के बाद अगर दोनों के बयानों में कोई असंगति पाई जाती है, तो उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।

मेघालय पुलिस इस पहलू की भी गहनता से जांच कर रही है कि हत्या की योजना में शामिल लोगों को कितनी रकम में सुपारी दी गई थी, यह राशि किस व्यक्ति द्वारा दी जानी थी और अब तक कितनी रकम आरोपी तक पहुंच चुकी है।

सोनम ने स्वीकार की साजिश में भागीदारी

इससे पहले एसआईटी की पूछताछ में जब ठोस सबूत सोनम के सामने रखे गए तो उसने हत्या की साजिश में अपनी भागीदारी को स्वीकार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि सोनम के पास घटना के समय दो मोबाइल थे, जो अब तक बरामद नहीं हुए हैं। हालांकि, बाकी चार आरोपियों के फोन पुलिस को मिल चुके हैं। जांच में सामने आया है कि वारदात के दौरान कई सिम कार्ड का उपयोग किया गया था, जिनमें से कुछ मिल चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि राज ने सोनम को शिलांग भेजते समय दो मोबाइल फोन दिए थे।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

crimedeathIndiaMeghalaya PoliceMP NewspoliceRaja RaghuvanshiSonam Raghuvanshi