सोनम रघुवंशी ने किया था दावा, राजा के पर्स से निकाले पैसे, गुस्से में बोली – “खत्म कर दो इसे”

(न्यूज़लाइवनाउ-Madhya Pradesh) राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल आरोपियों ने खुलासा किया कि पहाड़ी पर चढ़ते हुए वे बेहद थक चुके थे, और उन्होंने वारदात को अंजाम देने से इनकार कर दिया था। इस पर सोनम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अगर काम पूरा किया गया तो 20 लाख रुपए दिए जाएंगे — लेकिन इसके लिए राजा को खत्म करना होगा।

मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी और कुछ साथियों के साथ मिलकर करवाई। जिस महिला को राजा ने हमसफर मानकर नई जिंदगी शुरू की थी, उसी ने शादी के महज पांच दिन बाद उसके कत्ल की साजिश रच डाली।

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। घर में खुशी का माहौल था और सब कुछ सामान्य नजर आ रहा था। लेकिन 16 मई को सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा को खत्म करने की साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर ली।

“मैं विधवा बनकर तुझसे ब्याह करूंगी”

सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह से कहा था, “राजा को खत्म कर देते हैं, लूटपाट का नाटक करेंगे. फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और मेरे पिता हमारी शादी को स्वीकार कर लेंगे.” यह योजना इतनी भयावह थी कि जानकर किसी की भी रूह कांप जाए। राजा की हत्या में जिस तेजधार कुल्हाड़ी (डाव) का इस्तेमाल हुआ, उसे गुवाहाटी से ऑनलाइन मंगवाया गया था। वारदात से ठीक पहले आरोपी सोनम के होमस्टे से महज एक किलोमीटर दूर स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे, जहां की लोकेशन उन्हें सोनम खुद भेज रही थी।

चीख बनी इशारा

23 मई को सोनम ने फोटोशूट के बहाने राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले जाया। खुद पीछे रह गई, जबकि तीन युवक राजा से आगे बढ़ गए। जैसे ही जगह खाली मिली, सोनम ने ज़ोर से चिल्लाकर कहा, “अब खत्म करो इसे!” इसी इशारे के साथ विशाल चौहान ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। वहीं, आरोपी आकाश राजपूत दूर से बाइक पर निगरानी कर रहा था।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान वे काफी थक गए थे और हत्या करने से इनकार कर दिया था। तब सोनम ने कहा, “20 लाख रुपये दूंगी, लेकिन काम करना पड़ेगा।” उसी समय राजा के पर्स से 15,000 रुपये निकालकर उन्हें एडवांस में थमा दिए गए।

फिल्मी अंदाज़ में फरार

23 मई को राजा की हत्या के बाद सोनम उसी शाम शिलॉन्ग से गुवाहाटी गई, वहां से ट्रेन ली और वाराणसी होते हुए गाजीपुर निकल गई। इस बीच उसने अपने मोबाइल फोन तोड़ दिए, ताकि पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैक न कर सके।

जांच में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में सोनम की आरोपियों से बातचीत की पुष्टि हुई। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और लोकेशन ट्रैकिंग से राज कुशवाह का पता चला, जिसे इंदौर से गिरफ्तार किया गया। प्रेमी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही सोनम को एहसास हो गया कि उसका खेल खत्म हो चुका है। इसके बाद वह यूपी के एक ढाबे पर पहुंची और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

crimeMeghalaya Murder CaseMPMurder NewspoliceRaja RaghuvanshiSonam Raghuvanshi