न्यूज़लाइवनाउ – संसद भवन में स्पेशल सेशन शुरू होते ही लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा भी शुरू हो गया है. विपक्ष माइक बंद किए जाने का आरोप लगाकर हंगामा कर रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जी20 समिट के सफल आयोजन की बधाई दी.
19 सितंबर को नई संसद में कामकाज शुरू हो जाएगा
संसद का आज से विशेष सत्र शुरू हो गया है. संसद के विशेष सत्र में एक देश एक चुनाव, महिला आरक्षण, समान नागरिक संहिता सहित कई संविधान संशोधन समेत बिल पेश होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. जिसपर हंगामा होना तय है. ये सत्र पांच दिन यानि आज से 22 सितंबर तक चलेगा, इसमें 5 बैठकें होनी है. इससे पहले रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
आज सत्र के पहले दिन राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी. बता दें कि सत्र की पहले दिन की कार्यवाही पुरानी संसद में ही होगी. इसके बाद 19 सितंबर को नई संसद में कामकाज शुरू हो जाएगा.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, पहले दिन सत्र पुराने संसद भवन में चलेगा. अगले दिन यानी 19 सितंबर को पुराने संसद में फोटो सेशन होगा, फिर 11 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह होगा. उसके बाद हम नई संसद में प्रवेश करेंगे. नई संसद में 19 को संसद का सत्र चलेगा और 20 से नियमित सरकारी कामकाज होगा
संसद के विशेष सत्र के एजेंडे के तौर पर चार बिल की बात कही है. जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन से जुड़ा बिल, अधिवक्ता संशोधन बिल, पोस्ट ऑफिस बिल, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल शामिल है.
संसद के विशेष सत्र की आज से शुरुआत हो गई है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन के तमाम नेता सदन में मौजूद हैं. लाइव अपडेट के लिए यहां बने रहिए.
PM Modi बोले, ‘दुनिया भारत में अपना मित्र खोज रही, सबका साथ सबका विकास हमें जोड़ रहा’
पुराने संसद भवन के भीतर संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैनें कभी कल्पना नहीं की थी कि देश हमें इतना सम्मान देगा. गरीब का बेटा भी सांसद बनता है यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है. आज दुनिया भारत में अपना मित्र खोज रही है. सबका साथ सबका विकास हमें जोड़े रखा है.
संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, G20 की सफलता देश के 140 करोड़ नागरिकों की सफलता है. यह भारत की सफलता है, किसी व्यक्ति या पार्टी की नहीं… यह हम सभी के लिए जश्न मनाने का विषय है. ये सबके लिए गर्व की बात है. आजाद भारत से जुड़ी हुई अनेक घटनाएं बीते 75 साल में इसी सदन में हुई. 600 महिला सांसदों ने भी सदन की गरिमा को बढ़ाया है. पहली बार जब मैं एक सांसद के तौर पर इस भवन में प्रवेश किया था तो लोकतंत्र के इस मंदिर को शीर्ष झुकाकर नमन किया था.
संसद के विशेष सत्र की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, चारों तरफ भारत की चर्चा हो रही है. चंद्रयान-3 सफलता से पूरा देश अभिभूत है. इसमें भारत के सामर्थ्य का एक नया रूप विज्ञान से जुड़ा है. हमारे वैज्ञानिकों के सामर्थ्य से जुड़ा है. ये देश और दुनिया में नया प्रभाव डालेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, नए संसद भवन में जाने से पहले देश के संसद की 75 साल की यात्रा का स्मरण कर लेते हैं. हम सब इस एतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं. इसमें देशवासियों का पसीना लगा है. आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था. आजादी के बाद इस भवन को संसद भवन की पहचान मिली. संसद का पुराना भवन आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देगा. लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बाद अब पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है.
संसद के विशेष सत्र में बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. दिनेश शर्मा को यूपी से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था.