(न्यूज़लाइवनाउ-India) होलिका दहन होली के ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है। इस साल होलिका दहन 13 मार्च को मनाया जाएगा वैदिक पंचांग के अनुसार।
अग्नि में पवित्र चीजे अर्पित करे
इस रंगों के पावन अवसर पे सब कुछ भूल कर सभी लोग प्यार, ख़ुशी और उत्साह के साथ होली के त्यौहार को बड़ी धूम-धाम से मनाते है. होलिका दहन संध्या के समय मनाया जाता है जिसमे अग्नि में पवित्र चीजे अर्पित कर पूजन किया जाता है.
ये भी पढ़े: इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आदेश दिया गया की संभल के जामा मस्जिद में अब रंगाई हो सकती है
आप अग्नि में प्रसाद, अक्षत, फूल, नीम के पत्ते, सूखा नारियल, कपूर, बताशे, हल्दी, अनाज, इतियादी अर्पित कर सकते है. साथ ही होलिका को धुप, दीप दिखा कर पूजन विधि संपन्न कर सकते है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।