Jharkhand: झारखण्ड में हुआ पथराव, पथराव के साथ तोड़फोड़

Jharkhand: झारखण्ड में हुआ पथराव, पथराव के साथ तोड़फोड़

(न्यूज़लाइवनाउ-Jharkhand) हालही में हुआ में झारखण्ड बवाल जिसके चलते पथराव और तोड़फोड़ देखने को मिली।

दूसरी बार तनाव देखने को मिला

झारखण्ड के हजारीबाग में रामनवमी में हो रहे मंगला जुलूस के चलते पथराव और तोड़फोड़ देखने को मिली जिसके चलते झारखण्ड में तनाव फैल गया। एक महीने के भीतर दूसरी बार तनाव देखने को मिला। पिछली बार महाशिवरात्रि के चलते तनाव देखने को मिला और इस बार रामनवमी के दौरान हुआ बवाल।

ये भी पढ़े: Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज बजट पेश किया, 1 लाख करोड़ रूपए का बजट

पुलिस का समय पे मौजूद होने के कारण इलाके में फिलहाल शान्ति बानी हुई है। बवाल को रोकने के लिए पुलिस को थोड़े बहुत बल लगाने की जरुरत पड़ी जब आपस में दो समुदाय टकराए और पथराव शुरू किया।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

jharkhandRamnavmi