(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): सोमवार को पाकिस्तान में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमले में अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था, की उसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया। धमाका पेशावर में पुलिस लाइंस के पास में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के बाद हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घायलों को अभी भी अस्पताल लाया जा रहा है, कुछ की हालत गंभीर है। इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है और सिर्फ एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ.धमाके की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी निंदा की है।