सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मिली जमानत

NLN – राजनीती : शुक्रवार को दिल्ली के पूर्वे डिप्टी CM को जमानत मिल गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया से पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा है। साथ ही 10 लाख का बॉन्ड जमा करने को कहा है। इससे पहले ट्रायल कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिकाएं कई बार ख़ारिज हो चुकी हैं।

सिसोदिया को पिछले साल 26 फ़रवरी को सीबीआई ने और फिर 9 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार किया था।सीबीआई ने बयान जारी कर कहा था कि दिल्ली की शराब नीति के अनुपालन में हुई गड़बड़ी की जांच के दौरान सिसोदिया को गिरफ़्तार किया गया था।