चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक और करारा झटका, नीतीश और अर्शदीप के बाद अब आकाश दीप भी बाहर

(न्यूज़लाइवनाउ-India) भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप अब चोट के चलते आगामी चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस वार्ता के दौरान की।

इससे पहले ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी अलग-अलग कारणों से बाहर हो चुके हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ की चोट की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। कप्तान गिल ने जानकारी दी कि नीतीश रेड्डी पूरी सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं, जबकि अर्शदीप सिंह केवल चौथे मुकाबले में नहीं खेलेंगे।

कमर की चोट ने रोका

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले आकाश दीप पीठ के दर्द से जूझ रहे थे और अब वे इस मैच से बाहर हो गए हैं। शुभमन गिल ने बताया कि उनकी जगह अंशुल कंबोज को मौका दिया जा सकता है, जिनके लिए यह टेस्ट डेब्यू हो सकता है। गिल ने आगे कहा, “नीतीश पहले ही बाहर हो चुके हैं, अब अर्शदीप और आकाश भी इस टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन हमारे पास अच्छे विकल्प मौजूद हैं और हम 20 विकेट लेने पर फोकस कर रहे हैं।

”तेज गेंदबाजी विभाग में आकाश दीप की अनुपस्थिति के चलते अब अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। कंबोज, जो सीम मूवमेंट कराने में माहिर माने जाते हैं, भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर आ चुके हैं, जिससे वे यहां की पिच और हालात से वाकिफ हैं। गिल ने बताया, “हमने कंबोज को काफी देखा है। वह जानता है कि टीम की ज़रूरतें क्या हैं। वह इसलिए स्क्वाड में है क्योंकि हमें भरोसा है कि वह मैच जिताने वाला खिलाड़ी बन सकता है। वह डेब्यू के बेहद करीब है। प्रसिद्ध और उसके बीच अंतिम चयन होगा।”

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने लीड्स में जीत दर्ज की थी, जबकि भारत ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए बराबरी हासिल की। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में नाकामी ने टीम को हार दिलाई और सीरीज़ में बढ़त इंग्लैंड को मिल गई। अब भारत को सीरीज़ में टिके रहने के लिए चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना जरूरी हो गया है। हालांकि, खिलाड़ियों की चोटों के चलते टीम के लिए हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं।

Cricket newsSportsTest match