(न्यूज़लाइवनाउ -Telangana) विरोध में लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि “हमारे गठन का अपमान करने के बाद मोदी को तेलंगाना आने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.” इस तरह का पोस्टर वॉर इसी साल मार्च में देखने को मिला था.
भारत राष्ट्र समिति की विधायक के. कविता से दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (1 अक्टूबर) और मंगलवार (3 अक्टूबर) को एक जनसभा को संबोधित करने तेलंगाना जाएंगे. पर उनके इस दौरे से पहले बीजेपी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है.
बीआरएस ने उनकी तेलंगाना यात्रा का विरोध किया है. विरोध में लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि “हमारे गठन का अपमान करने के बाद मोदी को तेलंगाना आने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.” बता दें कि पिछले दिनों पीएम ने तेलंगाना को लेकर कहा था कि बच्चे को बचाने के लिए मां को मार दिया गया.
BRS ने राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए लगाए पोस्टर
पोस्टर में पीएम मोदी के तेलंगाना को लेकर दिए सभी बयान और उनकी तारीखें भी लिखी गईं हैं. पोस्टर में कहा गया है कि 2018 के बाद से ही बीजेपी तेलंगाना को लेकर गलत बयान देती रही है. इस महीने की शुरुआत में बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में कोई महत्वपूर्ण चर्चा नहीं हुई. वहीं, इसके जवाब में BJP समर्थकों ने भी पोस्टर लगाए हैं, इसमें केसीआर पर भ्रष्ट सीएम होने का आरोप लगाया गया है.
बता दें कि इस तरह का पोस्टर वॉर इसी साल मार्च में देखने को मिला था. तब भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधायक के. कविता से दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी. इसके बाद बाद हैदराबाद में मोदी विरोधी पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टरों में पीएम मोदी को “लोकतंत्र का विनाशक” और “पाखंड का पितामह” कहा गया था.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने 29 सितंबर को के चंद्रशेखर राव (केसीआर) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ परियोजनाएं शुरू नहीं हो सकीं क्योंकि राज्य ने आवश्यक जमीन नहीं सौंपी. उन्होंने भी सीएम पर कई तरह के आरोप लगाए थे.