पटना में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार कल नहीं सजेगा, मंच से पर्ची नहीं खोलने का किया ऐलान

बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्व का दरबार सजने वाला है। जिसको लेकर बयानबाजी जारी है। पिछले दिनों आरजेडी नेता द्वारा बाबा बागेश्वर का विरोध करने के बाद से सियासत शुरू हुई है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर आजकल बिहार की राजधानी पटना में हैं और पटना से सटे नौबतपुर में उनका दरबार सज रहा है। विवादों में पहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार को भी मंच से विवादित बयान दिया है जिसपर बिहार के विपक्षी दल के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है
पटना में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार कल नहीं सजेगा, मंच से पर्ची नहीं खोलने का किया ऐलान

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्व का दरबार सजने वाला है। जिसको लेकर बयानबाजी जारी है। पिछले दिनों आरजेडी नेता द्वारा बाबा बागेश्वर का विरोध करने के बाद से सियासत शुरू हुई है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर आजकल बिहार की राजधानी पटना में हैं और पटना से सटे नौबतपुर में उनका दरबार सज रहा है। विवादों में पहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार को भी मंच से विवादित बयान दिया है जिसपर बिहार के विपक्षी दल के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस बीच रविवार को दरबार में हनुमत कथा के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि कल यानी सोमवार , 15 मई को पहले से निर्धारित दिव्य दरबार, जिसमें पर्ची निकाली जानी थी, वह दरबार नहीं सजेगा. यानी बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार कल नहीं होगा और वे लोगों की पर्चियां नहीं पढ़ेंगे। हालांकि उन्होंने कहा है कि हनुमंत कथा जारी रहेगी।

उन्होंने इसकी वजह बताई है कि, कथा सुनने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है। मंच के सामने बने पंडाल में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। ऐसे में पर्ची जिसकी निकलेगी, उसके लिए भीड़ से निकलकर मंच तक पहुंचना सम्भव नहीं हो सकेगा। इसीलिए कल का दिव्य दरबार नहीं लगेगा और वे पर्ची नहीं पढ़ेंगे। बाबा के कथावाचन के समय में भी बदलाव किया जा रहा है। अंधेरा होने से पहले ही प्रवचन समाप्त कर दिया जायेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना में आज भीषण गर्मी की वजह से कथा सुनने पहुंचे कई लोगों की तबियत बिगड़ गयी थी। जिन लोगों की तबियत बिगड़ी थी ऐसे लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि पटना में रविवार को भीषण गर्मी का प्रकोप रहा और मौसम सोमवार को भी ऐसा ही रहने का अनुमान है।