(न्यूज़लाइवनाउ-Assam) असम में रविवार को भूकंप के तेज झटके दर्ज किए गए। जानकारी के अनुसार, झटके शाम 4 बजकर 41 मिनट पर महसूस हुए और इसका केंद्र उदलगुरी ज़िले में रहा।
रविवार (14 सितंबर, 2025) को आए 5.9 तीव्रता वाले भूकंप ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। गुवाहाटी सहित कई स्थानों पर लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागे। राजधानी के निवासी अब भी उस भयावह पल को याद कर सिहर रहे हैं, जब धरती अचानक कांपने लगी थी।
कुछ दिन पहले ही सोनितपुर ज़िले में 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था। दरअसल, असम भूकंपीय रूप से संवेदनशील ज़ोन में आता है। यह इलाका पूर्वी हिमालय की पर्वत श्रृंखला में यूरेशियन और सुंडा प्लेटों की टकराहट वाली पट्टी पर स्थित है।
कोई जनहानि की खबर नहीं
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक स्थानीय नागरिक ने लिखा, “झटका इतना तीव्र था कि अब भी मेरे पैर थरथरा रहे हैं।” वहीं दूसरे व्यक्ति ने कहा, “ऐसा लगा कि अगर झटके और तेज होते तो मकान जमींदोज़ हो जाता।”‘
हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में असम निवासी अनीत गोस्वामी ने बताया, “शुरुआत में कंपन हल्के थे, लगा जल्दी थम जाएंगे, लेकिन अचानक यह बढ़ने लगे और मुझे घबराहट महसूस होने लगी। मेरा भाई ऊपर के कमरे में था और मेरे दिमाग में बार-बार यही ख्याल आ रहा था कि अगर छत गिर गई तो क्या होगा?”
अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र उदलगुरी ज़िला था और इसकी गहराई लगभग 5 किलोमीटर दर्ज की गई। फिलहाल किसी तरह की जान-माल की क्षति की सूचना नहीं मिली है।
सर्बानंद सोनोवाल ने जताई चिंता
केंद्रीय मंत्री एवं असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हादसे के बाद राज्यवासियों की सलामती की दुआ की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “असम में आए तीव्र भूकंप से व्यथित हूं। सभी लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। सभी से सतर्क और सावधान रहने की अपील करता हूं।”