सिरफिरे आशिक ने बात नहीं करने पर युवती पर चला दी गोली, फायरिंग के बाद असलहा फेंक हुआ फरार

(न्यूज़ लाइव नाउ – उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में युवती के बात ने करने पर एक सिरफिरे आशिक ने युवती पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद आरोपी असलहा फेंककर मौके से फरार हो गया। गनीमत ये रही कि गोली युवती को नहीं लगी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी नावेद सुल्तानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिकुनिया पार्क चौराहे के निकट एक कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण लेता था। ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण के दौरान उसकी मुलाकात कोतवाली देहात वजूपुर निवासी एक युवती से हुई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच फोन पर अक्सर बात-चीत होती थी। युवती ने लड़के को कोचिंग के अंदर बातचीत करने से मना कर दिया। तो सिरफिरे प्रेमी नावेद असलहा ने सोमवार को अचानक प्रेमिका पर दो गोलियां दागी। यह वाकया देख देखकर युवती के होश उड़ गए और उसने अपने परिजनों को सूचना दी। गनीमत ये रही थी आरोपी का निशाना चूक गया।

इस घटना की सूचना पर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय मौके पर पहुंचे।पुलिस बल की मौजूदगी में प्रेमिका को नगर कोतवाली ले जाया गया। जहां पर लड़की के परिजन भी पहुंच गए। करीब आधे घंटे तक चली पूछताछ के बाद युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सिरफिरे प्रेमी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। घटना की ज्यादा जानकारी देते हुए नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि, ‘कोचिंग इंस्टीट्यूट के पास फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। गोली चलाने वाले का नाम जावेद है जो गोसाईगंज का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम बना दिया गया है।’

#UttarPradesh