सिडनी का हमलावर हुआ गिरफ्तार, हमले के पीछे बाप और बेटे की थी मिलीभगत

(न्यूज़लाइवनाउ–Australia) ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए हमले(14 दिसंबर) के पीछे आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। इस हमले में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है।

यह आतंकी हमला यहूदी पर्व हनुक्का के दौरान हुआ था, जिसमें 42 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 16 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हमले को बाप और बेटे ने मिलकर अंजाम दिया था, जिनके नाम साजिद अकरम और नवीद अकरम हैं। हमले के बाद हमलावर की मां का बयान भी सामने आया था।

इस आतंकी हमले को यहूदी-विरोधी सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। इस हमले का आरोपी साजिद अकरम, जिसकी उम्र 50 वर्ष थी, उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसके 24 वर्षीय बेटे नवीद अकरम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

हमलावर की मां का बयान

हमलावर की मां ने बयान में कहा कि, “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि उसने कोई आतंकी हमला किया है। मेरा बेटा बहुत अच्छा है। वह न शराब पीता है और न ही धूम्रपान करता है। मेरा बेटा कभी गलत संगत में भी नहीं रहा।”

हमलावर की मां वेरेना ने आगे कहा कि, “मेरा बेटा राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन इन दिनों वह बेरोजगार था। नवीद का पिता फल बेचने का काम करता था। बाप और बेटे आतंकी घटना को अंजाम देने से पहले घर से यह कहकर निकले थे कि वे मछली पकड़ने जा रहे हैं।”

इस हमले के पीछे ऑस्ट्रेलियाई पुलिस आतंकी साजिश की जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ तो नहीं है, और यह भी पता लगा कि हमलावर मूलतः पाकिस्तानी था।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

AustraliaSydneySydney Terrorists Attack