Waqf Bill: देर रात लोक सभा से वक्फ बिल पास हुआ, रात 2 बजे बिल पास हुआ

(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) कल वक्फ बिल लोकसभा में पेश किया गया था दोपहर 12 बजे जो की देर रात 2 बजे पास किया गया।

12 घंटे से ज्यादा चर्चा

कुल 288 में से 232 मत से मंजूरी के बाद बिल पास किया गया। बताया जा रहा है विधेयक के पक्ष में 288 मत थे वही विरोध में 232 मत थे। साथ ही बोर्ड को लेकर प्रस्ताव किया गया की गैर मुस्लिम सदस्य को न रखा जाए। वक्फ बिल को लेकर करीब 12 घंटे से ज्यादा चर्चा चली।

ये भी पढ़े: Delhi: आज लोकसभा में पेश होने जा रहा है वक्फ बिल, 12 बजे पेश होगा बिल

आज यानि गुरुवार को बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। बिल की चर्चा के दौरान राहुल गाँधी भी संसद पहुँच थे। कांग्रेस नेता सुखदेव भगत का कहना है की, “नफरत की नींव पर यह बिल पास किया गया है। यह बिल कहीं न कहीं अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने के लिए और उनके मनोबल को तोड़ने के लिए लाया गया है। ऐसा लगता है कि एक बदले की भावना के साथ यह बिल लाया गया।”

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

delhiLok SabhaWaqf billWaqf board