(न्यूज़लाइवनाउ-Maharashtra) महाराष्ट्र में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है. मुंबई के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के संकेत हैं. इस दौरान तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं हवा की गति लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है.
मौसम विभाग ने सोमवार को मुंबई के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के संकेत दिए हैं. इसके साथ ही 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अमरावती, बुलढाणा, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा और वाशिम सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. पुणे सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में अब बारिश की तेजी में गिरावट देखी जा रही है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून का प्रदर्शन असाधारण भी रहा है.
भरी बारिश देखी गई कुछ जिलों में
हिंगोली को छोड़ दें तो बाकि के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. कुछ जिलों में भारी बारिश भी देखी गई है. इनमें पुणे, सतारा और कोल्हापुर शामिल हैं. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सांगली में 63 प्रतिशत और पुणे जिले 62 प्रतिशत बारिश अधिक हुई है. इस मानसून के सीजन में बारिश के पैटर्न के अध्ययन से पता चला है कि महाराष्ट्र में 36 में से 25 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.
ये भी पढ़े: एविएशन एकेडमी का प्लेन क्रैश, दोनों पायलट घायल
मौसम विभाग की मानें तो 15 अगस्त तक महाराष्ट्र सहित मध्य भारत के इलाकों में कम बारिश के संकेत हैं. 16 अगस्त के बाद 23-24 अगस्त के आसपास मध्य भारत के इलाकों में एक बार फिर मानसून की गतिविधियां तेज होने की उम्मीद हैं.
इसी तरह देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार छठे दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आज दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहने वाली है. इस दौरान 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।