टिकटॉक को लेकर पाकिस्तान में मचा बवाल, टिकटॉक को बताया हराम

(न्यूज़लाइवनाउ-Pakistan) सिंध प्रांत की राजधानी कराची के एक प्रमुख धार्मिक स्कूल, जामिया बिनोरिया टाउन ने टिकटॉक को लेकर एक फतवा जारी किया है. पाकिस्तानी स्थानीय मीडिया के जानकारी के मुताबिक स्कूल ने टिकटॉक के उपयोग को अवैध और हराम घोषित किया है. फतवे में बताया गया है टिकटॉक आधुनिक युग का सबसे बड़ा प्रलोभन है. फतवा संख्या (144211200409) में संस्था ने अपने रुख के समर्थन में दस कारण बताए हैं.

Pakistan: पाकिस्तान में ‘टिकटॉक को हराम बताते हुए एक फतवा जारी किया गया है. इसे एक स्कूल ने जारी किया है. डॉन न्यूज टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पहले भी पाकिस्तान में कई धार्मिक विद्वान अनैतिकता फैलाने के कारण टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते रहे हैं. पाकिस्तान में कई बार टिकटॉक पर आंशिक प्रतिबंध भी लगाया गया है. डॉन न्यूज़ टीवी के मुताबिक, मजहबी जानकारों का मानना है कि टिकटॉक की वजह से अनैतिकता फैलती है. फतवा को जामिया बिनौरिया ने जारी किया है. उन्होंने कहा कि टिकटॉक इस्लाम के शरिया कानून के हिसाब से हराम माना जाता है.

टिकटॉक को बन करने की उठी मांग

फतवा में महिलाओं और पुरुषों के वीडियो बनाने की आलोचना की गई है. इसकी वजह बताते हुए कहा गया कि टिकटॉक वीडियो अश्लील और नग्नता को बढ़ावा देता है, इसके अलावा इससे समय की बर्बादी होती है.

ये भी पढ़े: लाल सागर में भारतीय तेल टैंकर जहाज पर हैती विद्रोहियों के हमले के बाद भारतीय नौसेना ने बयान दिया, अमेरिकी नौसेना ने दी जानकारी

साल 2021 में पाकिस्तान टेलिकॉम अथॉरिटी ने टिकटॉक पर पांच महीने तक बैन लगा दिया था. साल 2023 की शुरूआती महीनों में लाहौर हाई कोर्ट में टिकटॉक को बैन करने की एक याचिका दी गई थी. याचिका में इस बात पर जोर था कि टिकटॉक का युवाओं पर बुरा प्रभाव पर पड़ रहा है. इसके अलावा ये भी कहा गया कि समाज में टिकटॉक को बैन करने की मांग है और इसपर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

fatwaInternational newsPakistanTikTok