‘खुद को माने बैठे थे कानून, मनमाने ढंग से कटवा दिए जिम कॉर्बेट के पेड़,’ सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मंत्री Harak Singh Rawat को लगाई फटकार

न्यूज़लाइवनाउ – उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि इन्होंने खुद को कानून मान लिया था और मनमाने ढंग से पेड़ कटवा दिए.

Supreme Court on Harak Singh Rawat: उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और तत्कालीन डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर किशन चंद पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इन दोनों ने खुद को ही कानून मान लिया था और नियमों की उपेक्षा करते हुए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में पेड़ कटवा दिए थे. किशन चंद पर संगीन आरोप होते हुए भी वन मंत्री ने जबरन उन्हें डीएफओ नियुक्त करवाया. पूरा मामला नेता और नौकरशाहों की मिलीभगत का उदाहरण.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Breaking newsDeforestation'Harak Singh RawatJim Corbett National ParkSupreme courtUttarakhand