(न्यूज़लाइवनाउ-India) दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की चेतावनी मिलने के अगले ही दिन शनिवार को धौला कुआं स्थित लग्ज़री होटल ताज पैलेस को भी बम धमाके की धमकी मिली। होटल प्रबंधन के पास यह संदिग्ध ई-मेल देर रात करीब 2 बजे आया, जिसकी जानकारी सुबह होते ही पुलिस को दी गई।
सूचना पर चाणक्यपुरी थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की मदद से होटल के सभी हिस्सों की गहन तलाशी ली गई। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ और पुलिस ने इसे फर्जी अलर्ट करार दिया।
दरअसल, शुक्रवार को भी दिल्ली हाईकोर्ट को इसी तरह का धमकी भरा मेल भेजा गया था, जिसमें बम रखने की बात कही गई थी। जांच के बाद वह भी अफवाह साबित हुआ।
पहले भी मिल चुकी हैं अदालतों को धमकियां
- 15 फरवरी 2024: दिल्ली हाईकोर्ट में धमाका करने की चेतावनी दी गई थी। तलाशी के बाद यह दावा झूठा निकला।
- 16 अप्रैल 2025: द्वारका जिला अदालत में बम होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई थी। परिसर खाली कराकर सुरक्षा जांच हुई थी।
- 1 मई 2025: दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस और सरकार से इस तरह की धमकियों से निपटने की रणनीति और संसाधनों पर रिपोर्ट मांगी थी।
स्कूल और कॉलेज भी रहे निशाने पर
दिल्ली पुलिस के अनुसार, जनवरी से अगस्त 2025 के बीच दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों को ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें डीपीएस वसंत विहार, अमिटी इंटरनेशनल स्कूल साकेत, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल, वसंत वैली स्कूल, सेंट स्टीफंस कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) जैसे नामी संस्थान शामिल हैं।
जुलाई महीने में तो महज़ चार दिनों के भीतर 50 से ज्यादा स्कूलों को धमकी ई-मेल भेजे गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक 12 वर्षीय बच्चे को पकड़ा था, जिसने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को मेल किया था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक सभी धमकियां निराधार निकली हैं, लेकिन हर अलर्ट को गंभीरता से लिया जाता है और पूरी जांच की जाती है।